अयोध्या आने से पहले माफी मांगे राज ठाकरे:संजय सिंह | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई भाजपा प्रवक्ता बोले उत्तर भारतीयों से दुव्र्यवहार किया था मनसे ने
जौनपुर। मुंबई भाजपा के प्रवक्ता संजय सिंह ठाकुर ने महाराष्ट्र नव निर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे के पांच जून के अयोध्या दौरे पर कहा कि जब तक राज ठाकरे द्वारा उत्तर भारतीयों पर महाराष्ट्र में किये गये अत्याचार के लिए माफी नहीं मांगेगे तब तक उन्हें अयोध्या में घुसने नहीं दिया जायेगा। इसके लिए उन्होंने बीते दिनों देश के रक्षा मंत्री से मुलाकात कर अपना पक्ष रखते हुए एक पत्र भी सौंपा था। संजय ठाकुर ने कहा कि विगत कई वर्षों से उत्तर भारतीयों हिन्दी भाषीय व अन्य प्रांतो से आये लोगों को जिस तरह से मनसे ने न सिर्फ परेशान किया बल्कि उनके रोजगार पर हमला कर परेशान किया उससे सभी उत्तर भारतीय आहत हैं। मारपीट करने के साथ साथ तोडफोड़ करने का आरोप हमेशा मनसे कार्यकर्ताओं पर लगता रहा है जिसके जिम्मेदार खुद राज ठाकरे हैं। महाराष्ट्र में केंद्र सरकार द्वारा आयोजित रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा हो या फिर अन्य सरकारी या प्राइवेट नौकरी का मामला हो मनसे कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन पर उत्पात मचाने के साथ साथ सभी उत्तर भारतीयों की नींद हराम कर रखी थी ऐसे में वे किस मुंह से उत्तर प्रदेश के अयोध्या में आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज ठाकरे सार्वजनिक रूप से माफी या खेद प्रकट नहीं करते हैं तब तक उनके खिलाफ हमारी आवाज उठती रहेगी। मैंने पार्टी के बड़े पदाधिकारियों से भी निवेदन किया है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आगे कार्रवाई करें। संजय सिंह ने कहा कि वे सभी उत्तर भारतीयों से मिलकर आगे की रणनीति तैयार कर रहे हैं और मंगलवार को पत्रकार वार्ता कर अगला कदम क्या है वो देश की जनता के सामने रखेगें।
No comments