दो वाहनों की टक्कर में तीन घायल | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
बदलापुर,जौनपुर। क्षेत्र के रामगंज बाजार के बाईपास एनएच 730 पर दो वाहनो की टक्कर में तीन लोग बुरी तरह घायल हो गये। घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र लाया गया। जहां हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताते चलंे कि प्रतापगढ़ के रामगंज बाजार कोईरीपुर के मोहम्मद असलम 43, मोहम्मद साहिल 14, मोहम्मद आदिल 10 एक पिकअप डाला पर बैठ कर जौनपुर जा रहे थे। उसरा बाजार के बाईपास 730 पर पिकप डाला के आगे एक मैजिक जा रही थी। उसके चालक ने अचानक से ब्रोक लगा दिया। पिकअप पीछे चल रही थी कि अचानक ब्रोक लगने से पिकअप डाला में जाकर भिड़ गई जिससे डाला पर बैठे उपरोक्त तीनो को गहरी चोटंे आई। घायलों के उचित उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
No comments