रोवर्स-रेंजर्स ने निकाली यातायात जागरूकता पदयात्रा | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मडि़याहूँ,जौनपुर। स्थानीय मडि़याहूं पीजी कॉलेज में 25 मई से 29 मई तक चल रहे पंच दिवसीय रोवर्स/रेंजर्स निपुण शिविर के तीसरे दिन ध्वज शिष्टाचार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एसके पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि सेवा करना स्काउट /गाइड का परम उद्देश्य है। शिविरार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए अपने आस-पास ,समाज एवं राष्ट्र में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने तथा समाज सेवा ही उत्तम सेवा माना। कहा कि नर सेवा नारायण सेवा और यातायात नियमों के प्रति आम जनमानस को जागरूक करते हुए सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया तथा हेल्मेट लगाने के लिए जागरूक किया रोवर्स/रेंजर्स को हरी झंडी दिखाकर यातायात जागरूकता अभियान रैली को रवाना किया। रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए मुख्यालय मडि़याहूँ कोतवाली परिसर कचहरी भगत तिराहा, ग़ांधी तिराहा होते हुए कालेज परिसर में पहुची। जिसके उपरांत मडि़याहूँ रेलवे स्टेशन पर नि:शुल्क प्याऊ कैम्प लगाकर आने जाने वाले यात्रियों को पानी पिलाकर सेवा कार्य प्रदान किया। इस कार्यक्रम में आयोजन सचिव डॉ. सुजीत कुमार पटेल ,संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ अजय वर्मा ,डॉ विवेक सिंह ,डॉ राम सिंह ,डॉ मनोज यादव ,प्रशिक्षक मनोज वि·ाकर्मा,आफ्शां तरंनुम ,निसार अहमद एवं महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments