सफाई नायक निलंबित, सफाई निरीक्षक से मांगा गया स्पष्टीकरण | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
पॉलिटेक्निक चौराहा स्थित गौशाला का किया ईओ ने किया निरीक्षण
जौनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश के हर जनपद में साफ-सफाई एवं गौशालाओं की देखरेख कर रहे संबंधित कर्मचारी व अधिकारी लगाए गए हैं। रविवार को अधिशासी अधिकारी संतोष मिश्रा ने औचक निरीक्षण गौशाला पॉलिटेक्निक चौराहा के पास किया। निरीक्षण के दौरान गायों के साथ संबंधित देखरेख करने वाले कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई थी। प्रथम दृष्टया लापरवाही प्रतीत होने के क्रम में सफाई नायक उमेशचंद को निलंबित कर दिया गया। सफाई निरीक्षक हरिश्चंद्र से स्पष्टीकरण मांगा गया है। स्पष्टीकरण संतुष्टि जनक न मिला तो उनके खिलाफ और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं अधिशासी अधिकारी ने बताया गौशाला में गायों के लिए पर्याप्त मात्रा में कर्मचारी लगाए गए हैं और उनके खान-पान का भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले के गौशाला की साफ सफाई की व्यवस्था एवं पशुओं की देखरेख की व्यवस्थाओं में कोई कमी नहीं की जा रही है। उन्होंने उपस्थित कर्मचारी को कड़े निर्देश भी दिया और कहा कि गौशाला से लेकर नगर में साफ सफाई की व्यवस्था में अगर कोई कमी आई तो संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
No comments