राशन कार्ड का सत्यापन एक सामान्य प्रक्रिया:डीएसओ | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
- कार्डधारक स्वंय आकलन कर राशन कार्ड को सरेंडर करें
जौनपुर। राशन कार्ड का नये सिरे से सत्यापन होगा। अपात्रों का राशन कार्ड निरस्त कर पात्रों को लाभ पहुंचाने की कवायद शासन प्रशासन द्वारा शुरू हो गई है। अब यह व्यवस्था की गई है कि अगर कोई गरीब अमीर हो गया हो और वह पात्र की जगह अपात्र की श्रेणी में आ गया हो तो वह स्वंय अपना आकलन करके सरेंडर कर दें जिससे इसका लाभ उनके स्थान पर वंचित पात्र को मिल सके। सरेंडर करना और राशन कार्ड के निरस्तरीक रण की अफवाह फैलाई जा रही है इस तरह की शासन प्रशासन की कोई मंशा नहीं है।
सत्यापन एक सामान्य प्रक्रिया है जो समय समय पर विभाग द्वारा चलाई जाती है। बतातें चलें कि शासन की किसी तरह की यह मंशा नहीं है कि कार्ड धारकों को परेशान किया जाये और न ही कोई रिकवरी का आदेश जारी हुआ है। हलांकि यह व्यवस्था की गई है कि अगर किसी व्यक्ति की माली हालत पहले खराब थी और वह पात्र गृहस्थी के श्रेणी में आता था तो वह इस योजना का हकदार था अगर उसकी मौजूदा समय में माली हालत अच्छी हो गई हो और वह पात्र की जगह अपात्र की श्रेणी में आ गया हो तो वह स्वंय अपना आकलन कर कार्ड निरस्त करा सकता है।
सरकार की यह पूरी कोशिश रहती है कि गरीबों को उनके हक का राशन मिलता रहे। कार्ड धारक अफवाहों पर ध्यान न दें अपने स्वंय के विवेक से काम लें। इस संबंध में जानने के लिए जब जिला पूर्ति अधिकारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि न तो कोई निरस्तीकरण का अभियान चलाया जायेगा और न ही कोई शासन स्तर से रिकवरी का आदेश निर्गत हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि अपात्र लोग स्वंय अपना आकलन करके अपना कार्ड निरस्त करवाने के लिए जिला पूर्ति कार्यालय में जाकर जमा कर दें।
No comments