कार की टक्कर से साइकिल सवार की मौत | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव में रविवार देर रात कार की टक्कर में सायकिल सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए नगर के एक निजी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होते ही परिजनों मे कोहराम मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाबू पुरवा गांव निवासी शनि (16) पुत्र किशन बीती रात सायकिल से अपने घर लौट रहा था। बड़ागांव बाजार के पास पहुंचा जहां पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। वहीं अनियंत्रित होकर कार सड़क किनारे खाई में पलट गई। घायल युवक को उपचार के लिए नगर के एक निजी अस्पताल में लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक के मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बाबूपुरवा गाँव स्थित लखनऊ बलिया राज्य मार्ग को जाम करने का प्रयास किया। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्य ने लोगों को समझाकर मामले को शांत कराया।
No comments