तालाब खुदाई में लगी मशीन को प्रशासन ने लिया कब्जे में | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। क्षेत्र के बड़ागांव में हो रही तालाब की खुदाई में मनरेगा मजदूरों के बजाय जेसीबी से खोदाई की शिकायत पर प्रशासन ने कार्रवाई की है। एसडीएम नीतीश कुमार के आदेश पर पहुंची पुलिस व राजस्व की टीम ने मौके से खोदाई के काम में लगी दो मशीनों को कब्जे में लेकर कोतवाली आई। उक्त गांव निवासी अधिवक्ता राधेश्याम ने डीएम मनीष कुमार वर्मा से अमृत सरोवर योजना के तहत बन रहे तालाब और नाले की खोदाई में प्रधान सुरेश बिंद द्वारा मनरेगा मजदूरों की बजाय जेसीबी से कार्य कराने की शिकायत की थी। अधिवक्ता ने इसका वीडियो भी भेजा। आरोप यह भी लगाया था कि जहां तालाब की खोदाई हो रही है वो जगह श्मशान में उपयोग होता है। डीएम ने इस बाबत जांच के लिए उप जिलाधिकारी नीतीश कुमार को निर्देशित किया। एसडीएम के आदेश पर लेखपाल शैलेंद्र कुमार व कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मौके से मिट्टी खोदने वाली दो ऑटोमैटिक मशीनों को कब्जे में लिया। मामले में उप जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि तालाब खुदाई का मामला है। जो तालाब खाते की जमीन पर मनरेगा से होना था। शिकायत पर कार्रवाई की गई है। मामले की जांच करायी जा रही है।
No comments