गोमती नदी में डूबे दूसरे युवक का भी मिला शव | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
कोंहड़े सुल्तानपुर में सुबह 6 बजे से शव खोजने में लगे रहे गोताखोर
बख्शा,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के कोहड़े सुल्तानपुर गांव में बीते गुरु वार को गोमती नदी में डूबे दूसरे युवक का शव करीब 24 घंटे बाद शुक्रवार को अलीगंज में उतराया हुआ मिला। शव मिलने पर पुलिस प्रशासन ने जहां राहत की सांस ली है। वहीं परिजनों में कोहराम मचा रहा। सुबह 6 बजे पहुँचे गोताखोर जाल डालकर खोजबीन कर ही रहे थे तभी करीब दो बजे सूचना मिली की शव अलीगंज के समीप उतराया हुआ है। शव मिलने की सूचना पर लोग मौके पर रवाना हो गए। मुस्तफाबाद गांव निवासी युवक राकेश पाल उर्फ जाली, मोनू पाल तथा छोटू पाल घर से दूर कोहड़े सुल्तानपुर गांव स्थित गोमती नदी में नहाने गए थे। नहाने के दौरान तीनों दोस्त एक साथ नदी में छलांग लगा दिए। अचानक तीनों युवक गहरे पानी में चले गए। डूबते देख स्नान कर रहें अन्य युवकों ने डूब रहे छोटू को सकुशल बाहर निकाल लिया जबकि राकेश व मोनू की खोजबीन शुरू हो गयी। थोड़ी ही देर में सैकड़ो ग्रामीण व पुलिस बल पहुँच गए। स्थानीय नाविकों की मदद से राकेश पाल को गोताखोरों ने खोज निकाल जिला अस्पताल भेज दिया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। उधर नदी में डूबे दूसरे युवक मोनू का शव भी करीब 24 घंटे बाद अलीगंज के पास उतराया हुआ मिला।
No comments