ढाबा से बाइक चोरी | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जलालपुर,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के जौनपुर- वाराणसी राजमार्ग पर बाई पास पर स्थित मिश्रा ढाबा से रविवार के दिन में एक बाइक पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। बताते है कि प्रमोद यादव निवासी बीबनमऊ अपने घर से अपनी दुकान पर जा रहे थे कि घर के समीप स्थित मिश्रा ढाबा पर अपनी बाइक यू पी 62/2378 खड़ी करके किसी से मिलने चले गए। मिलकर जब बाहर आए तो बाइक खड़ी न देखकर उनके होश उड़ गये अगल-बगल बाइक की तलाश किया परन्तु बाईक का कुछ पता नहीं चल सका भुक्तभोगी ने घटना की सूचना स्थानीय थाने पर दे दिया है पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर जांच पड़ताल मे जुट गई है।
No comments