एसडीएम की सह पर हो रहा तालाब पर अवैध कब्जा! | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जेसीबी मशीन व डम्पर लगाकर कराया जा रहा काम
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय तहसील से महज 100 मीटर दूरी पर स्थित पुराने तालाब को भू-माफियाओं द्वारा मिट्टी पाटकर अवैध तरीके से कब्जा किया जा रहा है। आरोप है कि 1359 फसली की खतौनी में 3107 नम्बर में 85 हे. तालाब दर्ज है जिस प्रकरण में उप जिलाधिकारी के यहां 07/05/2022 को प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन भ्रष्टाचार में लिप्त उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने भू-माफियाओं के खिलाफ अभी तक कोई भी एक्शन नहीं लिया। वहीं एक ओर आदत से मजबूर कस्बा लेखपाल दीपक सिंह ने भू माफियाओं से मोटी रकम लेकर अभी तक तालाब से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र में रिपोर्ट प्रेषित नहीं किया। इसी तरह के अधिकारी व कर्मचारी की वजह से उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार की पॉलिसी फेल होती जा रही है जहां एक तरफ सरकार ने प्रदेश के अन्दर सभी तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कराने का बीड़ा उठाया है। वहीं दूसरी ओर उसी सरकार के अधिकारी व कर्मचारी सरकार की सभी उम्मीदों पर पानी फेरने का काम कर रहे हैं।
No comments