असिस्टेंट प्रोफेसर बने जितेंद्र, बढ़ाया क्षेत्र का मान | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
नवनीत मिश्र
संत कबीर नगर। उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा सेवा आयोग के घोषित परिणाम में जिले के मेंहदावल तहसील क्षेत्र के सांड़े कला निवासी श्री अम्बिका प्रसाद पाण्डेय के पुत्र अध्यापक जितेंद्र पाण्डेय का असिस्टेंट प्रोफेसर (भूगोल) पद पर चयन हुआ है। चयन होने की सूचना पर परिवारी जनो व उनके मित्रो में खुशहाली की लहर दौड़ गयी। श्री पाण्डेय बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं और इसके पूर्व उनका चयन लेखपाल के पद पर भी हो चुका है। कुशाग्र बुद्धि के जितेंद्र ने है वर्ष 2007 में ही भूगोल विषय से नेट जेआरएफ की भी परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके है।श्री पाण्डेय के पिता अम्बिका पाण्डेय चयन की सूचना से बहुत ही प्रफुल्लित थे उनका कहना था कि जितेंद्र बचपन से ही पढ़ने में तेज था, तो हमने भी सीमित संसाधनों के बीच उसकी की शिक्षा के लिए किसी अभाव को आगे नहीं आने दिया। नव चयनित असिस्टेंट प्रोफेसर जितेंद्र पाण्डेय भी इस सफलता को अपनी कड़ी मेहनत, माता-पिता व गुरूजनों का आशीर्वाद मानते है। जितेंद्र के मित्रो में भी प्रसन्नता के भाव देखे गए हैं व डॉ0 संदीप पाण्डेय, अजय शुक्ला, अमरेंद्र पाल, धीरज धर द्विवेदी, आदित्य भास्कर, रेनू भास्कर, नगेन्द्र मिश्रा पियूष श्रीवास्तव आदि ने उनकी सफलता पर बधाई दी है।
No comments