नशे में धुत्त बीएसएफ जवान ने टीटीई व आरपीएफ कांस्टेबल को पीटा | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मुकदमा दर्ज, बीएसएफ जवान व उसका भाई गिरफ्तार
शाहगंज,जौनपुर। वाराणसी से जोधपुर जा रही मरु धर एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में यात्रा कर रहे नशे में धुत बीएसएफ के जवान का टीटीई से विवाद व मारपीट हो गई। मारपीट की सूचना पर ट्रेन में ड्यूटी कर रहे आरपीएफ का जवान मौके पर पहुंचा तो बीएसएफ के जवान ने उसके साथ भी मारपीट किया। ट्रेन स्थानीय रेलवे स्टेशन पहुंची तो कंट्रोल की सूचना पर आरपीएफ व जीआरपी पुलिस ने मारपीट करने के आरोपी जवान व उसके भाई को गिरफ्तार आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद चालान न्यायालय भेज दिया। वाराणसी से जोधपुर जा रही मरु धर एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में नशे में धुत बीएसएफ का जवान आनंद पांडेय पुत्र हरेंद्र निवासी उदवंत नगर आरा बिहार अपने भाई मुन्ना पांडेय के साथ यात्रा कर रहा था। कि ट्रेन जौनपुर जंक्शन से आगे बढ़ी तो उक्त कोच में टिकट चेक करने के लिए टीटीई पहुंचा वह उक्त जवान से टिकट दिखाने की बात को लेकर कहासुनी व मारपीट हो गई। टीटीई इस बात की सूचना ट्रेन में ड्यूटी कर रहे आरपीएफ पुलिस को दी सूचना पर मौके पर पहुंचे आरपीएफ के जवान शक्ति प्रताप त्रिपाठी से भी बीएसएफ के जवान ने मारपीट शुरू कर दी। मामला बढ़ा तो इस बात की सूचना कंट्रोल रूम को दी गई। कंट्रोल की सूचना पर स्थानीय रेलवे स्टेशन ट्रेन पहुंची तो आरपीएफ जीआरपी पुलिस ने ट्रेन से नशें मे धुत्त जवान व उसके भाई को गिरफ्तार कर मेडिकल मुआयना व आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद चालान न्यायालय भेज दिया।
No comments