शांतिपूर्वक मनाएं ईद का त्योहार:सुनील यादव | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मुफ्तीगंज,जौनपुर। ईद उल फितर को लेकर मुफ्तीगंज पुलिस पूरी सक्रियता से कार्य कर रही है। मुफ्तीगंज चौकी प्रभारी सुनील यादव ने कहा कि शासन के आदेशानुसार मस्जिदों और मंदिरों से लाउडस्पीकरों को हटवा दिया गया है। मुफ्तीगंज चौकी प्रभारी ने क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि ईद का त्योहार शांतिपूर्वक मनाऐं ताकि हिंदू-मुस्लिम एकता और भाईचारे का एक अच्छा संदेश क्षेत्र में पहुंचे। उन्होंने कहा कि नमाज के दौरान शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने के साथ ही मिल जुलकर त्यौहार को मनाऐं। चौकी प्रभारी ने कहा कि जनपद हमेशा हिंदू-मुस्लिम भाईचारे और गंगा जमुनी तहजीब का प्रतीक रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन और धर्म गुरु ओं के बीच संवाद की कड़ी हमेशा जुड़ी रहनी चाहिए।
No comments