ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जफराबाद,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के रामदासपुर गांव के पास गुरूवार को रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कट कर एक 60 वर्षीय वृद्ध की संदिग्ध परिस्थति में मौत हो गई। आरपीएफ ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्र के समस्तखानपुर गांव के रहने वाले फेरु लाल घर से शौच के लिए निकले थे। उनकी किसी ट्रेन की चपेट में आने से कटकर मौत हो गई। फेरूलाल का सिर कट कर शरीर से अलग हो गया। घटना के समय फेरू की पत्नी रिश्तेदारी में निमंत्रण करने के लिए गई थी। मृतक के पुत्र सूरज ने बताया कि मेरे पिता जब भी घर आते थे तो सौच के लिए इसी तरफ आते थे। संभत: किसी ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।
No comments