मदर्स डे पर सपा विधायक रागिनी ने मां के योगदान को बताया अहम | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। मदर्स डे के अवसर पर जिले की मछलीशहर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की लोकप्रिय युवा विधायक डा. रागिनी सोनकर ने अपनी मां बबिता सोनकर को नमन करते हुए कहा कि मां की प्रेरणा और आशीर्वाद से उन्होंने आरजी कर मेडिकल कॉलेज कोलकाता से एमबीबीएस किया और उसके बाद नई दिल्ली एम्स से एमडी की पढ़ाई पूरी करी। विधायक रागिनी ने बताया कि मां ने हमेशा उनका हौसला बढ़ाया और हर वक्त कठिन से कठिन परिस्थिति में साथ खड़ी रहीं। जिस वजह से वे आंखों का डाक्टर बनने में कामयाब हुर्इं। लेकिन उनका मन नहीं माना और उनमें समाज के निर्धन लोगों के साथ समाजसेवा करने की भी ललक थी लेकिन उसके लिए उन्हें एक राजनीतिक प्लेटफार्म की जरूरत थीं। जिस पर मां से बात की तो उन्होंने पहले तो राजनीति में जानें से मना किया लेकिन समाज के लिए कुछ करने की अति जिज्ञासा देख मां ने हर तरह सहयोग करते हुए हौसला बढ़ाने का काम किया। जिसके परिणामस्वरूप समाजवादी पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मछलीशहर विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया। जिसमें मछलीशहर की देवतुल्य जनता ने मुझ पर वि·ाास जताते हुए चुनाव में विजयश्री के रूप में अपना आशीर्वाद दिया। जिसके लिए वे मछलीशहर की देवतुल्य जनता के साथ अपनी मां की ऋणी हैं। जिन्होंने सदैव उत्साहवर्धन करने के साथ जीत का आशीर्वाद प्रदान किया। डॉ. रागिनी ने कहा मां का स्थान इस संसार में सबसे ऊंचा है और संतान उसका ऋण कभी नहीं उतार सकती है।
No comments