पेड़ से लटकती मिली युवक की लाश | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
खुटहन,जौनपुर। पिलकिछा गांव के खोभरिया मजरे में सोमवार को सुनसान स्थल पर महुआ के पेड़ से फंदे के सहारे झूलते शव को देख सनसनी फैल गई। मौके पर पहुँचें स्वजन शव को फंदे से उतारकर घर ले गये। बगैर पुलिस को सूचित किए शव का अंतिम संस्कार पिलकिछा घाट पर कर दिया गया। गाँव निवासी सुरेंद्र यादव का 19 वर्षीय पुत्र सूरज सुबह शौच के लिए घर से निकला था। काफी देर हो जाने के बाद भी जब वापस नहीं लौटा तो स्वजन उसकी तलाश शुरू कर दिए। घर से लगभग चार सौ मीटर दूर सुनसान स्थल पर महुआ के पेड़ से फांसी पर झूलते उसके शव को देख चीख पुकार मच गयी। आनन फानन में फंदा काट शव नीचे उतारकर घर लाया गया। जहाँ पहुंचे एक चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। बगैर पुलिस को सूचित किए शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
No comments