ईद का दिखा चांद, बाजारों में उमड़ी भीड़, जमकर हुई खरीदारी | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
दो साल बाद रोजेदारों में दिखा उत्साह, देर रात तक रही चहल पहल
जौनपुर। सोमवार की शाम रोजे़दारों का उस वक्त खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब उन्होंने आसमान में ईद के चांद का दीदार किया और अपनी अपनी दुआएं मांगी। गौरतलब है कि पूरे तीस दिन तक रोज़ा रखने के साथ साथ इबादत में लोग दिन रात जुटे रहते थे। चांद रात को पूरी बाजार मेें रौनक दिखाई पड़ी। नगर के कसेरी बाजार, ओलंदगंज, हरलालका रोड, जहांगीराबाद, बदलापुर पड़ाव सहित अन्य बाजारों में दुकानों पर भारी भीड़ दिखाई पड़ी। लोग अपने अपने बच्चों व परिवारजनों का कपड़ा, जूते चप्पल व ईद की सेंवार्इंया खरीदते हुए दिखाई पड़े। अमीर हो या गरीब सभी अपने अपने बजट के हिसाब से सामानों को खरीदकर हंसी खुशी अपने अपने घरों में जाकर खुदा का शुक्र अदा करते रहे। दो साल बाद कोरोना महामारी के चलते ईद का पर्व धूम धाम के साथ नहीं मनाया जा सका था ऐसे में इस बार की ईद का उत्साह लोगों में खास दिखाई पड़ा।
ईद की नमाज आज, तैयारी पूरी
जौनपुर। नगर के शाही ईदगाह में सुन्नी समुदाय की नमाज सुबह 8 बजे अदा कराई जायेगी तो वहीं शिया समुदाय की नमाज सदर इमामबाड़ा बेगमगंज ईदगाह में सुबह साढ़े आठ बजे मौलाना महफूजुल हसन खान पेश इमाम शिया जामा मस्जिद अदा करायेंगें। 9 बजे मौलाना सफदर हुसैन जै़दी इमामबाड़ा नकी फाटक में ईद की नमाज अदा करायेगें।
No comments