राहुल भट्ट की हत्या कायरतापूर्ण हरकत:डॉ.रागिनी सोनकर | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
कश्मीरी पंडित की हत्या की कड़े शब्दों में की निंदा
मछलीशहर,जौनपुर। सपा विधायक रागिनी सोनकर ने बड़गाम में आतंकियों द्वारा कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या की निंदा करते हुए आतंकियो की कायरतापूर्ण हरकत बतायाा। मध्य कश्मीर के बड़गाम जिले के चाडूरा में गुरु वार शाम को आतंकियों ने तहसील कार्यालय में घुसकर कश्मीरी पंडित कर्मचारी राहुल भट्ट की हत्या कर दी थी। शुक्रवार को सुबह बनतालाब में उनका अन्तिम संस्कार किया गया। बडगाम में आतंकियों द्वारा राहुल भट्ट की हत्या को अंजाम देने की घटना की शुक्रवार को जौनपुर के मछलीशहर से सपा विधायक डॉ. रागिनी सोनकर ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इसे आतंकियों की कायरतापूर्ण हरकत करार दिया। विधायक रागिनी ने कहा कि आतंकी मसूबों के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। हमें मिलकर अपने कश्मीरी पंडित बहनों व भाइयों के लिए सुरक्षित माहौल तैयार करना होगा और नफरत व आतंक को मुंहतोड़ जवाब देना होगा। कश्मीरी पंडित काफ़ी लंबे समय से आतंक और विस्थापन का दर्द झेलते चले आ रहे हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग करी कि कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए। ताकि डर व भय का माहौल समाप्त हो सके ।
No comments