पशु के हमले से युवक घायल | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मीरगंज,जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के अगहुआ के सवैया गाँव के युवक को एक आवारा पशु सांड ने मारकर घायल कर दिया। गांव मे आवारा पशु सांड का आतंक बहुत बढ़ गया है अभी तक वह करीब आधा दर्जन लोगो को मारकर घायल कर चुका है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के अगहुआ के सवैया निवासी राजीव कुमार यादव अपने घर पर थे की सांड ने अचानक उनपर हमला बोल दिया जिससे उनका हाथ टूट गया। ग्रामीणो का कहना है की एक पखवारा में अब तक अगहुआ गांव के छोटेलाल गुप्ता, फुल कुमारी गुप्ता, लक्ष्मी सरोज, चौधरीपुर के मोतीलाल यादव, छोटेलाल यादव, बंशराज यादव बबलू यादव की पुत्री गुडि़या, सवैया निवासी डॉ. घनश्याम मौर्या की पत्नी उमराई देवी को मारकर घायल कर चुका है।
No comments