डॉ.दृगेश यादव ने सुल्तानपुर के युवाओं से साधा संवाद | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई/सुल्तानपुर। पूर्वांचल भ्रमण पर निकले पूर्वांचल विकास परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष व संस्थापक डॉ.दृगेश यादव जनपद सुल्तानपुर की लम्भुआ तहसील के वधुपुर ग्रामसभा में पूर्वांचल विकास परिवार के सक्रिय सदस्य राधेश्याम के आवास पर पहुँच कर सुनी। पूर्वांचल के नौजवानों की पीड़ा युवाओं ने बताई। घंटो हुई बात चीत में जो अहम बात थी वो पूर्वांचल के युवाओं की बेरोजगारी, ग्रेजुएशन पोस्ट ग्रेजुएशन बी.ए., बी.टेक., एम.ए. करके बैठे युवको को किसी प्रकार की सहायता नही मिल रही हैं। महंगाई के इस दौर में कैसे चलाये अपना घर। कैसे करे बहन का ब्याह।
सारी बाते सुनने के पूर्वांचल विकास परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने युवाओ को अश्वस्वस्त करते हुए कहा सरकार को कुंभकर्णी नींद से जगाने का काम करेगी। पूर्वांचल विकास परिवार सरकार को पूर्वांचल के युवाओं की सुधि लेने पर करेगी विवश अन्यथा भविष्य में एक बड़े आंदोलन की तैयारी होगी। पूर्वांचल विकास परिवार पूर्वांचल युवाओ के रोजगार को लेकर उठाएगा बड़ा कदम साथ पूर्वांचल विकास परिवार के उत्तरप्रदेश अध्यक्ष आरजू बरनवाल यूथ अध्यक्ष दुर्गम यादव, शेर सिंह, अमरनाथ, रमेश राजकुमार यादव पत्रकार, बबलू पारस आदि गणमान्य मौजूद रहे।
No comments