अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत चला बुलडोजर, लगा जुर्माना | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
गल्ला मंडी व कलेक्टरगंज के दुकानदारों पर नहीं है इसका असर
शाहगंज/केराकत,जौनपुर। अतिक्रमण हटाओ अभियान मंगलवार को तीसरे दिन भी चलाया गया। नायब तहसीलदार के नेतृत्व में निकली टीम ने कई दुकानों पर बुलडोजर चलाया। आधा दर्जन दुकानदारों पर जुर्माने की कार्रवाई भी की गई। वहीं दुकानदारों का कहना है कि प्रशासन गल्ला मंडी और कलेक्टरगंज के दुकानदारों पर मेहरबान है। जिसके चलते अतिक्रमण दस्ता उधर नहीं पहुंच रहा है। मंगलवार को नायब तहसीलदार अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरी, इंस्पेक्टर सुरेंद्र शर्मा, उप निरीक्षक जय प्रकाश यादव पुलिसबल व पालिका कर्मियों के साथ कोतवाली रोड स्थित सब्जी मंडी, घास मंडी, शराब गली आदि स्थानों पर नालियों के आगे सड़क पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए निकले। हालांकि उक्त स्थानों पर पहले दिन ही चेतावनी के बाद काफी दुकानदारों ने अतिक्रमण को हटा लिया था। जिन दुकानदारों ने नहीं हटाए थे प्रशासन ने जेसीबी से उनके टीन शेड आदि उखाड़ दिए। आधा दर्जन से अधिक दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला गया। तीन दिनों में केवल कोतवाली रोड, घास मंडी, मुख्य मार्ग, शराब गली तक ही अभियान के सीमित रहने से यहां के दुकानदारों में नाराजगी भी देखने को मिल रही है। ठेले खोमचे वाले गरीब कारोबारी इसे शासन के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन का कठोर रवैय्या बता रहे हैं। उनका कहना है कि हमारी रोजी रोटी के लिए पहले कहीं व्यवस्था की जाए जिससे हमारा परिवार चल सके। वहीं अन्य दुकानदार का आरोप है कि अतिक्रमण के नाम पर प्रशासन गल्ला मंडी और कलेक्टरगंज की ओर नहीं देख रहा है। जहां पर आधी सड़कों पर दुकानदारों का कब्जा है। अभियान के बाबत अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरी ने बताया कि पूरे नगर को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। सबको चेतावनी दी जा चुकी है। कोई भी स्थान हो कोई भी अतिक्रमणकारी हो किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा। केराकत संवाददाता के अनुसार नगर के बाईपास रोड पर आए दिन जाम लगने से प्रशासन अलर्ट मोड पर चलते हुए कई दिनों से ठेला खोमचे वाले कारोबारियों को हटवा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को प्रशासन के हरकत में आते ही फुटपाथ पर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण हटाया गया। कई दुकानदारों द्वारा नाली पर अवैध रूप से कब्जा भी बुलडोजर के माध्यम से हटवाया गया। तहसील मुख्यालय पर सरायबीरू रोड पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटवाया गया। इस कार्यवाही से व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा। मंगलवार को एसडीएम राजेश कुमार चौरसिया, सीओ संत प्रसाद उपाध्याय, नगर पंचायत के ईओ संदीप कुमार और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा ने केराकत नगर में कोतवाली चौराहे से मरी माई मंदिर तक अवैध कब्जा को जेसीबी से ध्वस्त कराया। अभियान के दौरान प्रशासन ने सड़क की दोनों पटरियों पर अवैध ढंग से लगाए गए टट्टर व गुमटियां उखाड़ फेंकी और स्थायी निर्माण को ध्वस्त कराया। अभियान से पूर्व अधिशासी अधिकारी और तहसील प्रशासन ने व्यापार मंडल से जुड़े पदाधिकारियों एवं व्यापारियों को खुद ही अतिक्रमण हटा लेने की बात कही थी लेकिन इसके बाद भी दुकानदारों ने अवैध कब्जा नहीं हटाया। जिसके परिणाम स्वरूप प्रशासन ने बुलडोजर से कब्जा हटाया। इस अभियान को देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई थी।
No comments