किशोर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
चंदवक,जौनपुर। क्षेत्र के काशीदासपुर गांव में बुधवार अपरान्ह कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से रस्सी के सहारे किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मोरखा गांव निवासी मदन लाल का पुत्र किशन कुमार (17) अपने ननिहाल काशीदासपुर में नाना देवनाथ के यहां रहता है। दोपहर बाद संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। इसकी जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना को लेकर ग्रामीणों में तरह तरह की चर्चा हो रही है।
No comments