हरियाणा से आई पुलिस ने प्रेमी युगल को लिया हिरासत में | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मुफ्तीगंज,जौनपुर। हरियाणा से आई पुलिस मंगलवार को केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के भोगीपट्टी गांव से एक युवक और युवती को स्थानीय पुलिस के साथ पहुंचकर हिरासत में ले लिया और अपने साथ हरियाणा ले गई। आरोप है कि भोगीपट्टी निवासी आजाद पुत्र मुन्नालाल हरियाणा में कहीं कार्य करता था, जहां से वह पिछले माह एक युवती को भगा कर अपने गांव ले आया था। हरियाणा में युवती के स्वजनों द्वारा थाने में केस दर्ज करवाने के बाद हरियाणा पुलिस उसकी तलाश कर रही थी और आरोपी के घर का पता करते करते उसके गांव पहुंच गई। जहां से आरोपी के घर लड़की बरामद हो गई। दोनों को साथ लेकर पुलिस हरियाणा के लिए रवाना हो गई। इस मामले में स्थानीय पुलिस ने फिलहाल कुछ भी बताने से इंकार कर दिया
No comments