बाउंड्रीवाल गिराकर रास्ता बनाने का आरोप | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
पीड़ित ने अधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार
जौनपुर। थाना सिकरारा के अंतर्गत चकमहिता गांव के कुसुम देवी पत्नी ओमप्रकाश ने आरोप लगाया है कि उसके मकान की बाउंड्री को गिरा कर रास्ता बनाया जा रहा है। आरोप है कि ग्राम प्रधान एवं कुछ अन्य लोगों द्वारा सड़क के किनारे आबादी की जमीन पर बनी बाउंड्री वाल को जबरदस्ती बिना किसी आदेश के तोड़वा दिया गया। वहीं पर प्रधानमंत्री के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय था जिसको तोड़कर वहां से रास्ता ले जा रहे हैं जबकि वहां से सरकारी नक्शे में भी कोई रास्ता नहीं है। पीडि़त ने थाने पर भी इसकी शिकायत की और पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी को भी अवगत कराया जिसमें जिलाधिकारी द्वारा आ·ाासन दिया गया है कि मौके का मुआयना कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।
No comments