अधिवक्ता के ऊपर प्राण घातक हमले से साथियों में आक्रोश | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
अधिवक्ता अनिश्चित काल के लिये न्यायिक कार्य से हुए विरत
मछलीशहर,जौनपुर। तहसील अधिवक्ता के ऊपर प्राणघातक हमले से साथियों में आक्रोश व्याप्त है। आक्रोशित अधिवक्ताओं ने अनिश्चित काल के लिये न्यायालयों का बहिष्कार कर दिया। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष भरत लाल यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को अधिवक्ता भवन में आकस्मिक बैठक हुई। जिसमें तहसील अधिवक्ता जमालपुर गांव निवासी शिव प्रसाद के प्रार्थना पत्र पर बिचार विमशर््ा हुआ। जिसमें यह आरोप लगाया गया था कि विपक्षीगण द्वारा प्राणघातक हमला किया गया है। सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि जब तक आरोपियों के विरु द्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी नहीं होती तब तक अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। बैठक में महामंत्री कमलेश कुमार, सुरेश बहादुर सिंह, विपिन मौर्य, संजीव चौधरी, विकास यादव, लालजी यादव, लक्ष्मण पाल, हरि शंकर पाल आदि उपस्थित रहे।
No comments