घंटा व तमंचा संग दो चोर गिरफ्तार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जलालपुर,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के नेवादा गांव के मोड़ के पास नेशनल हाईवे पुलिया के नीचे से 2 घंटा चोरो को मय तमंचा पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया है। पुलिस इंस्पेक्टर जितेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक रामविलास मय हमराही कांस्टेबल भानु प्रताप सिंह राजकुमार जितेंद्र यादव मोहम्मद रियाज के साथ रात्रि गश्त व देखभाल क्षेत्र तथा वाहन चेकिंग में जलालपुर चौराहे पर मौजूद थे तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि नेवादा गांव के मोड़ पर हाईवे पुल के नीचे दो व्यक्ति किसी घटना को अंजाम देने के लिए पुल के नीचे छिप कर बैठे हैं। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वि·ाास करते हुए घेरा बन्दी कर दोनो को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान एक ने अपना नाम सुरेंद्र बनवासी पुत्र स्वर्गीय रु पे बनवासी निवासी चक्के थाना जलालपुर तथा दूसरे ने प्रेम बनवासी निवासी बहादुरपुर थाना रामनगर जिला वाराणसी बताया जामा तलाशी के दौरान उनके पास से एक तमंचा 315 बोर तथा एक अदद जिंदा कारतूस तथा चार मंदिर का घण्टा पीली धातु बरामद कर संबंधित धाराओं में पुलिस ने चालान न्यायालय भेज दिया।
No comments