अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मछलीशहर,जौनपुर। स्थानीय कोतवाली पुलिस और मुंगराबादशाहपुर की पुलिस ने आपरेशन पाताल लोक के तहत कार्रवाई करते हुए एक देशी तमंचा मय कारतूस व चार अर्धनिर्मित तमंचा तथा अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन पाताल लोक के क्रम में एसपी अजय साहनी के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तरी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना मछलीशहर अवनीश कुमार राय व थानाध्यक्ष मुगराबादशाहपुर की पुलिस ने मुखिबर की सूचना पर पूराफगूई में सोसाइटी सरकारी बीज गोदाम के पास छापेमारी कर अवैध असलहा बनाने वाले उपकरण एवं असलहा के साथ रमाकान्त यादव पुत्र शिवबहादुर यादव उर्फ छोटेलाल निवासी चकमुबारकपुर छाछो थाना मछलीशहर को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से एक नाजायज तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस 315 बोर एक जिन्दा कारतूस 12 बोर, चार अद्र्ध निर्मित तमंचा 12 बोर, नौ लोहे की नाल 12 बोर, सात लोहे की नाल 315 बोर, एक लोहे की हथौड़ी, चार लोहे की छेनी, तीन सड़सी लोहे, तीन पिलास, दो हैमर, सात अल्युमिनियम की कील, सात लोहे की कील,नौ वेल्डिंग राड के जले टुकड़े, पाँच लोहे की तिलियां, रांगा, 98 छोटी रिपिट कील छोटी, एक लोहे का गुटका और एक गैस सिलेण्डर पांच किग्रा एंव अन्य सामान बरामद किया। पुलिस आरोपी पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई में जुट गई।
No comments