पोखरे में डूबने से युवक की मौत | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
केराकत,जौनपुर। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत देवकली पोखरे में गुरु वार की शाम लगभग 6 बजे नहाते समय पैर फिसल जाने से युवक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार महेंद्र वि·ाकर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी उदियासनपुर मुफ्तिगंज सामान खरीदने देवकली बाजार में आया था। चिलचिलाती धूप के वजह से शरीर में ज्यादा गर्मी महसूस हुई तो पास के ही पोखरे में नहाने चला गया। नहाते समय पोखरे में पैर फिसलने से शरीर का संतुलन बिगड़ने से वह पोखरे में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई। पोखरे में डूबता देख आसपास की भीड़ इकठ्ठा हो गई। स्थानीय लोगो की मदद से शव को बाहर निकाला गया। घटना की सूचना मिलते ही रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंच शव की पहचान किये। भीड़ से ही किसी ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोर्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है की मृतक महेंद्र वि·ाकर्मा मुफ्तिगंज प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र के पद पर कार्यरत था।
No comments