राशन कोटेदार पर अनियमितता का आरोप | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मीरगंज,जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के जरौना गांव के दर्जनों राशन कार्डधारकों ने कोटेदार पर अनियमितता का आरोप लगा उपजिलाधिकारी मछलीशहर ज्योति सिंह से शिकायत किया है। शुक्रवार को उपजिलाधिकारी मछलीशहर को करीब पचास उपभोक्ताओं ने दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि जरौना गांव का कोटेदार दबंग किस्म का है। राशन लेने गए लोगों से अंगूठा लगवा लेने के बाद राशन का सही वितरण नही करता है। लोगों का यह भी आरोप है कि उसके इस कार्य मंे आपूर्ति निरीक्षक की भी संलिप्तता जग जाहिर हो चुकी है। ग्रामीण कार्डधारक उपभोक्ताओं ने उपजिलाधिकारी से जरौना गांव के कोटेदार की जांच किसी अन्य आपूर्ति निरीक्षक से कराए जाने व उसे दंडित किये जाने की मांग की है। मांग करने वालों में प्रमुख रूप से अखिलेश कनौजिया, आकाश, शेषमनी हीरालाल,दिनेश कुमार, शिवशंकर, राजकुमार, शशिकला बिंद, गुडि़या रमाकांत बिंद सहित कई उपभोक्ता मौजूद रहे।
No comments