न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सात टीमें गठित | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। स्थानीय तहसील के गांवों में जमीन समेत अन्य विवादों के निपटारे के लिए ''न्याय आपके द्वार'' की तर्ज पर अभियान चलाया जा रहा है। उप जिलाधिकारी ने गुरु वार की शाम प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि राजस्व और पुलिस विभाग की टीमें गांवों में जाकर भूमि समेत राजस्व संबंधी विवादों का निपटारा करेंगी। अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसडीएम नीतीश कुमार सिंह ने बताया कि शासन की मंशा काफी समय से लंबित चल रहे विवादों के जल्द निस्तारण की है। इसी के तहत शुक्रवार से शाहगंज तहसील में 15 दिनों का अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के लिए राजस्व और पुलिस विभाग की सात संयुक्त टीमें बनाई गई हैं। ये टीमें गांवों में लोगों के द्वार पर जाकर उनके भूमि संबंधी विवादों समेत तमाम विवादों का निपटारा कराने का प्रयास करेंगी। एसडीएम ने कहा कि ये टीमें तहसील क्षेत्र के सभी गांवों में जाएंगी। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि वो अपने गांव में टीमों के आने का समय जनप्रतिनिधि या पंचायत कर्मचारियों से पता कर लें और उक्त दिन अपने विवाद के निपटारे के लिए कागजात समेत अन्य तैयारी पूरी करके रखे।
No comments