दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जलालपुर पुलिस ने दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट का वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं वांछित अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष थाना जलालपुर जितेन्द्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक विनय कुमार मय हमराह हेड कांस्टेबल बृजेश सिंह व कांस्टेबल अनीष यादव के साथ देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन व तलाश वांछित सम्बन्धित मुकदमा अपराध संख्या 161/22 धारा 363/366/376 भादवि व 5/6 पाक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त की तलाश में उसके घर ग्राम कादीपुर उसरहिया में दबिश दी गयी तो अभियुक्त शिवम उर्फ गोलू पुत्र अमित चौहान अपने घर पर मौजूद मिला। कारण गिरफ्तारी से अवगत कराते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
No comments