छात्र हत्याकांड के चारों आरोपी गिरफ्तार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
प्रेक्टिक परीक्षा के दौरान विवाद में हुई थी हत्या
जौनपुर। इंटरमीडिएट के छात्र मिथिलेश यादव हत्याकाण्ड के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में प्रयोग किया गये डण्डे को भी बरामद करने का दावा किया है। गौरतलब है कि रविवार को इंटरमीडिएट के छात्र मिथेलश यादव का प्रैक्टिल की परीक्षा देते समय फाइल देखने के विवाद में 20 से 25 युवक स्कूल में धावा बोलकर लाठी डण्डे से पीटकर उसे मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को जलालपुर पुलिस ने चवरी बाजार रोड के किनारे खड़े चार व्यक्तियों जिनमें अभिषेक उर्फ साहिल उर्फ गब्बर सोनकर पुत्र सुरेन्द्र सोनकर निवासी लालपुर थाना जलालपुर, प्रियान्शु सोनकर पुत्र विरेन्द्र सोनकर निवासी लालपुर थाना जलालपुर, नीरज सोनकर पुत्र भुलई सोनकर निवासी लालपुर थाना जलालपुर,अन्तिम सोनकर पुत्र विशुन सोनकर निवासी लालपुर थाना जलालपुर को गिरफ्तार किया गया। जिनकी निशान देही पर आला कत्ल दो लकड़ी के रोल व दो बांस का डंडा बरामद किया गया है।
No comments