बीच रास्ते में ही ठेला चालक की मौत | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सिंगरामऊ,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के कुशहाँ बाजार के उत्तरी छोर पर एक ठेला चालक की सोमवार को मौत हो गयी। मौत की सूचना घर पहुँची तो वहां कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार खमपुर गाँव निवासी 52 वर्षीय राम करन ठेलिया चलाने का काम करता था। रोज की तरह वह ठेलिया पर सामान लादकर कुशहाँ से मल्लूपुर की तरफ जा रहा था। अचानक कुशहाँ बाजार के उत्तरी छोर पर रामकरन को चक्कर आने लगा तो वह वहीं जमीन पर बैठ गया। जहाँ उसकी मौत हो गयी। मौके पर पहुंचे प्रधान धनंजय सिंह रानू ने घटना के बाबत स्वजनों व पुलिस को सूचित किया। राम करन की मौत से उनके छह बच्चे अनाथ हो गए हैं।
No comments