सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने लोगों का मन मोहा | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। नगर के फैज़ाबाद मार्ग स्थित सेंट जार्ज पब्लिक स्कूल में रविवार को आयोजित हुए 9वें वार्षिकोत्सव समारोह में विद्यालय के बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने लोगों का मन मोह लिया। बच्चों ने देश की गौरव गाथा और सामाजिक जागरूकता के कार्यक्रम प्रस्तुत करके संदेश देने का भी काम किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गृह मंत्रालय की राजभाषा हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य विजय जायसवाल व विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक रमेश सिंह मौजूद रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों के द्वारा पेश किया गए जय गणेशा गीत पर नृत्य को लोगों ने खूब सराहा। इसके साथ ही रंगारंग अन्य सांस्कृतिक, नाट्य व हास्य प्रस्तुति के कार्यक्रमों ने भी लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। आयोजन के अंत में मुख्य अतिथि श्री जायसवाल ने कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को शील्ड आदि देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के प्रबंधक चंचल जायसवाल ने लोगों के प्रति आभार प्रकट किया।
No comments