सांसद श्याम सिंह ने सुनी समस्याएं, किया निस्तारण | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। सांसद श्याम सिंह यादव ने शुक्रवार को मियांपुर स्थित कार्यालय पर सुबह 7 बजे से 11 बजे तक जनता की समस्याएं सुनकर मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से बात करके उसका निराकरण कराया। जिसके बाद विधानसभा मल्हनी के ग्राम बरपुर, बेलहटा, नेवादाकाजी, करतीहा, उत्तरपट्टी, सदरूद्दीनपुर, रत्तीपुर, मंगरेसर, नेपालनगर, पूराहेमू, दरियावगंज, सुल्तानपुर में जाकर लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही निस्तारण किया गया। वहां पर साथ में मौजूद बजरंगी यादव पूर्व बीडीसी, राजेश गौतम प्रधान, बबलू गौतम, साहब लाल प्रधान, रवि यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य, राम अवध गौतम,जिलेदार यादव, आलोक कुमार यादव प्रधान, तेज बहादुर प्रधान, लालजी गौतम,जयनाथ यादव,चंद्र भूषण यादव एवं सम्मानित कार्यकर्ता व तमाम जनता उपस्थित रही।
No comments