कृषि विज्ञान केंद्र पर आयोजित हुआ गरीब कल्याण सम्मेलन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
बक्शा,जौनपुर। स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में मंगलवार को गरीब कल्याण सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री द्वारा जारी की गई 11वीं किसान सम्मान निधि का सीधा प्रसारण भी लोगों को दिखाया गया। इस मौके पर स्थानीय क्षेत्र के कई दर्जन किसान व अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में भूमि संरक्षण अधिकारी प्रथम डॉ. शशिकेष सिंह व भूमि संरक्षण अधिकारी द्वितीय अमित कुमार चौबे की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में दर्जनों सम्मान निधि पाने वाले किसानों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. सुरेंद्र प्रताप सोनकर, डॉ. रूपेश सिंह, डॉ. अनिल यादव, कृषि विभाग के प्रभारी एडीओ कृषि इंदल कुमार यादव, तकनीकी सहायक सर्वेश कुमार यादव, दिलीप कुमार सरोज के अलावा सैकड़ों किसान मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन कमला सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन इंदल कुमार यादव ने किया।
No comments