शिक्षा उन्नयन संगोष्ठी का हुआ आयोजन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जय सिंह यादव बनाये गये जिला उपाध्यक्ष
जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ शाखा जौनपुर के तत्वावधान में पूर्व माध्यमिक विद्यालय विशेषरपुर विकासखंड बक्शा में शिक्षा उन्नयन संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसका शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण करके पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष डॉ अतुल प्रकाश यादव ने किया। इस अवसर पर श्री यादव ने कहा कि अभी तक हम शिक्षकों ने 30 अप्रैल तक स्कूल चलो का महा अभियान चलाकर शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य को पूरा किया है लेकिन अब शिक्षकों के हित की लड़ाई लड़ने के लिए हम सबको कमर कसकर तैयार होना होगा क्योंकि शिक्षक हित की कोई भी मांग अभी तक पूरी नहीं हो पाई है। पूर्व में जो सरकार ने वायदा किया था आज तक उनमें से एक भी वायदे को सरकार ने पूरा नहीं किया है और जिसे पूरा कराने के लिए पूर्व माध्यमिक शिक्षा संघ के प्रदेश अध्यक्ष योगेश त्यागी दृढ़ संकल्पित हैं। शिक्षक अपनी पदोन्नति के लिए, ब्लॉक के अंदर और ब्लॉक के बाहर समायोजन और स्थानांतरण के लिए पुरानी पेंशन सहित अनेकों मांगों को लेकर आंदोलनरत है। ऐसे में शिक्षक संगठन को और मजबूत करने की आवश्यकता है। संघ को मजबूती प्रदान करने के लिए तमाम शिक्षकों ने पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ की सदस्यता ग्रहण की जिसमें जय सिंह यादव की कर्मठता, संघ के प्रति लगाव शिक्षक हित में कार्य करने की क्षमता, नेतृत्व कुशलता को देखते हुए जिला संघ द्वारा जिला उपाध्यक्ष पद का पदभार ग्रहण कराते हुए शपथ दिलाया गया। नव मनोनीत जिला उपाध्यक्ष जय सिंह यादव ने कहा कि संगठन द्वारा जो दायित्व मुझे सौंपा गया है उसको निभाने में मैं कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा और अपनी पूरी ताकत से निष्ठा ईमानदारी के साथ संघ में रहते हुए शिक्षकों की सेवा करूंगा। इस अवसर पर जिला महामंत्री शिव कुमार सरोज,वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनंद कुमार यादव, राय साहब यादव, कोषाध्यक्ष रवींद्र बहादुर सिंह, बक्सा ब्लॉक इकाई वरिष्ठ उपाध्यक्ष सभापति यादव, चतुर्भुज, ब्राह्मासील राम नयन, हरिश्चंद्र यादव, मदनलाल यादव, नरेंद्र कुमार आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष मुंशीराम यादव एवं संचालन बक्शा ब्लॉक अध्यक्ष लाल साहब ने किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
No comments