सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत निकाली गई रैली | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
बीएसए व एआरटीओ ने संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर किया रवाना
जौनपुर। शासन की मंशा के अनुसार मुख्य सचिव के निर्देश पर बुधवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अन्तर्गत सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को डॉ गोरखनाथ पटेल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं एसपी सिंह सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रैली बीएसए कार्यालय परिसर से शुरू होकर कोतवाली चौराहा, चहारसू चौराहा, शाहीपुल, ओलंदगंज, नखास, सदभावना पुल, किला रोड से होते हुए पुन: बीएसए कार्यालय परिसर में आकर समाप्त हुई। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल एवं एसपी सिंह ने संयुक्त रूप से सभी से अपील करते हुए कहा कि, बिना हेलमेट बाइक एवं बिना शीटबेल्ट बांधे कार मत चलायें, हेलमेट पहनकर बाइक एवं शीटबेल्ट बांधकर ही कार चलाएं। सड़क सुरक्षा ही जीवन रक्षा है। जीवन रक्षा से बढ़कर कोई चीज नहीं है। रैली में उपस्थिति सभी कार्यालय सहायक, एसआरजी, एआरपी और शिक्षकों को सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान की शपथ दिलाई गई। अंत में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में समस्त जिला समन्वयक, खण्ड शिक्षा अधिकारी, एसआरजी, एआरपी, महिला पुरु ष शिक्षक एवं अन्य कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।
No comments