काम करके दिखाने में रखता हूं विश्वास:अरविंद सिंह | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
नवसृजित गौराबादशाहपुर नगर पंचायत क्षेत्र का होगा सर्वांगीण विकास
जनता ने मौका दिया तो उनके मान सम्मान का रखा जायेगा पूरा ख्याल
जौनपुर। कोई भी इंसान किसी भी क्षेत्र में निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करे तो उसको सफलता मिलना तय है। ऐसा ही कुछ कार्य समाजसेवी एवं माउंट लिट्रा जी स्कूल के निदेशक तथा सुधाकर सिंह फाउंडेशन महाविद्यालय पिलखिनी के प्रबंधक अरविंद सिंह ने ठान रखी है। वह कहने के बजाय काम करके दिखाने में विश्वास करते हैं। इसका उदाहरण यह है कि कोरोना काल में अनाथ हुई छात्रा सोनम की पढ़ाई लिखाई और उसकी शादी कराने का जो संकल्प लिया था उसको उन्होंने पिछले माह कोलकाता में हुई शादी में बढ़चढ़कर हिस्सा लेकर और आर्थिक सहयोग करके अपने वादे को पूरा किया। गौराबादशाहपुर इलाके के प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को गौराबादशाहपुर बाजार में स्थित एक लॉन में समारोह आयोजित कर पुरस्कृत किया और उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। यही नहीं अभी हाल ही में गौराबादशाहपुर में एक सरकारी कार्यक्रम आयोजित कराकर महिलाओं की समस्याओं के निदान के लिए भरपूर प्रयास किया। इस कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित कई अधिकारियों ने हिस्सा लिया था इसके अलावा महिला आयोग की सदस्य ने भी हिस्सा लिया था। बताते चलें कि नव सृजित नगर पंचायत गौराबादशाहपुर के चेयरमैन बनकर क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करने का मन बनाया है। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए उन्होंने अभी से ही क्षेत्र का दौरा शुरू कर दिया है और जिन इलाकों का विकास नहीं हुआ है उसे चिन्हित कराकर मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने का संकल्प ले चुके हैं। हलांकि यह परिवार समाजसेवा में पहले से ही रमा हुआ है। परिवार से मिले संस्कार को आगे बढ़ाते हुए अरविंद सिंह ने यह तय कर लिया है कि अगर क्षेत्र की जनता ने मुझे गौराबादशाहपुर नगर पंचायत का चेयरमैन बनने का सौभाग्य मिला तो इस नगर पंचायत की जिले में अलग पहचान बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ूंगा और जनता के मान सम्मान का पूरा ख्याल रखा जायेगा।
No comments