शहीद राजेश की स्मृति में प्रतिमा का सांसद ने किया अनावरण | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
पत्नी ऊषा देवी के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते समय छलके आंसू
मीरगंज,जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के करियांव गांव के शहीद राजेश बिन्द की स्मृति में प्रतिमा का अनावरण भदोही के सांसद रमेश चंद्र विन्द व भोलानाथ सरोज ने संयुक्त रूप से किया। शिलान्यास कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों समेत आस पास गाँवो के सैकड़ो ग्रामीणों ने शहीद की प्रतिमा अनावरण में सहभागी बने। क्षेत्र के सभ्रांत लोगो ने कार्यक्रम में शिरकत करते हुए शहीद की स्मृति में भविष्य में शहीद के जन्म दिवस एवं शहीद दिवस पर प्रतिवर्ष भव्य कार्यक्रम का आयोजन करने का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ रमेशचंद विन्द एव विशिष्ट अतिथि मछलीशहर के सांसद भोलानाथ सरोज ने शहीद के जीवन पर प्रकाश डाला। सांसद ने कहा कि जिस जज्बे से यह लाल देश की सेवा करते हुए शहीद हुआ उसको श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके माता पिता को भी मैं दिल से नमन करता हूँ। वही भदोही के सांसद डॉ रमेश चंद्र विन्द ने निषाद समाज को संबोधित करते हुए कहा कि किसी सरकार के प्रलोभन में न फंसे। निषाद समाज के लोग एकजुट होकर अपनी ताकत का एहसास कराएं। गौरतलब है कि करियांव गांंव के राजेश बिन्द 24 मई 2018 को छतीसगढ के सुकमा जिले में 206 कोबरा बटालियन पर हुए नक्सलियों के हमले में शहीद हो गए थे। गांंव में पूूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके शव को लाया गया था। शहीद राजेश कुमार गांव के हर सदस्य के दिलोंं में आज भी बसे हुए हैैं और उनकी स्मृति में प्रतिमा का अनावरण उनकी यादोंं को जिंदा रखने के लिए महत्पूर्ण प्रयास जन प्रतिनिधियों द्वारा किया जा रहा है। इसके पूर्व मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने फीता काटकर प्रतिमा का अनावरण किया। समाजसेवी जज सिंह अन्ना, राजेश सिंह, कृष्णकांत दुबे सहित अन्य लोगो ने शहीद राजेश के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किया। इसके पश्चात मंच पर उपस्थित अतिथियों का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से थानाध्यक्ष मीरगंज सुरेश कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर तैनात रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्या विन्द एव संचालन राजेन्द्र सिंह ने किया। इस मौके पर सरिता बिंद, दीपक विन्द, दूधनाथ निषाद, राजेंद्र प्रसाद सिंह, देवेन्द्र सिंह सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य व भारी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
No comments