किसान संगोष्ठी का हुआ आयोजन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सुजानगंज,जौनपुर। क्षेत्र के ब्लॉक मुख्यालय सभागार में बुधवार के दिन किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें कृषि विभाग के विशेषज्ञों द्वारा रासायनिक उर्वरक एवं अत्याधिक अन्न उपजाऊ मिट्टी तथा घासफूस को नष्ट करने वाली दवाइयों के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई तथा किसानों को दिशा निर्देशों के अनुरूप ही सारी चीजों का प्रयोग करने की सलाह दी गयी। इस मौके पर किसानों को बताया ग या कि अधिक मात्रा मे रासायनिक खादो के प्रयोग से मिट्टी की उर्वरा शक्ति निरंतर क्षीण हो रही है। कार्यक्रम के अंत में इफको कंपनी से आये वैज्ञानिकों ने नैनो यूरिया के बारे में बताया कि यूरिया का तरल रूप है। पांच सौ एमएल शीशी एक बोरी यूरिया का काम करेंगी। कार्यक्रम का संचालन यतेंद्र सिंह ने किया। इस अवसर पर दीपक वर्मा, सतीश चंद्र मौर्य, राजेंद्र चौरसिया, शिव प्रकाश सिंह, सुरेश सिंह, धर्मेंद्र सिंह, सुधाकर वर्मा, संजय सिंह, शिल्पा ,दिनेश यादव जिला पंचायत सदस्य, मुन्ना तिवारी, संत प्रकाश सिंह, आदि मौजूद रहे।
No comments