सेना के जवान का बीमारी के चलते निधन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
देर शाम नरहन स्थित कब्रिास्तान में सुपुर्दे ख़ाक
वंदेमातरम के उद्घोष से गूंजता रहा क्षेत्र
केराकत,जौनपुर। सेना में सप्लायर कोर के पद पर कार्यरत जवान केराकत कस्बे के नरहन मोहल्ला निवासी आसिफ खान पुत्र वाहिद खान उम्र 28 वर्ष का बीमारी के चलते बुधवार को मेरिटी अस्पताल प्रयागराज में निधन हो गया। गुरु वार को उनका शव घर लाया गया। जहां देर शाम को नरहन के कब्रिास्तान में उन्हें सुपुर्दे ख़्ााक कर दिया गया। गौरतलब हो कि आसिफ खान की वर्तमान में कोटा के राजस्थान में तैनाती थी। ईद पर लगभग एक महीने की छुट्टी लेकर घर आये थे। विगत 7 मई को उनकी रिंग सेरेमनी थी। अगले दिन 8 मई को उनके पेट में दर्द के चलते तबियत बिगड़ गई और उन्हें वाराणसी ले जाया गया डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए मेंरिटी अस्पताल प्रयागराज रेफर कर दिया गया। 18 मई को इलाज के दौरान बुधवार को उनका निधन हो गया। बता दे कि आसिफ खान तीन भाईयों में दूसरे नंबर के थे। उनके चाचा जावेद खान भी सेना में थे और आतंकी हमले में वीर गति को प्राप्त हो गए थे। सेना के तीन अधिकारी गुरु वार को मिनी ट्रक से उनका शव लेकर केराकत पहुंचे। पहले से अपने लाल को एक झलक पाने के लिए हजारों की संख्या में लोगो की भीड़ इकट्ठी रखी जैसे ही सिहौली चौराहे पर उनका पार्थिव शरीर पहुंचा की बंदेमातरम के उद्घोष के गूंज से केराकत क्षेत्र गूंज उठा। शव को नरहन स्थित पैतृक घर ले जाया गया। जहां परिजनों रिश्तेदारों और शुभ चिंतकों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। देर शाम को नरहन स्थित कब्रिास्तान में पूरे सम्मान के साथ सुपुर्दे ख़ाक कर दिया गया।
No comments