गड्ढे में पलटी ट्रक, चालक घायल | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
खुटहन,जौनपुर। कोकना गॉव स्थित महादेव शिक्षण संस्थान के पास रविवार को सतना से अम्बारी जा रही गिट्टी लदी ट्रक अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गयी। जिससे ट्रक चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में उसे स्थानीय सीएचसी ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
आजमगढ़ के भेड़िया मलगाँव निवासी जिलेदार मौर्य की गिट्टी लदी ट्रक सतना से बदलापुर होते हुए अम्बारी जा रही थी। आजमगढ़ के ही ससना गॉव निवासी चंद्रसेन मौर्य ट्रक चला रहे थे। कोकना गॉव के पास अचानक अनियंत्रित होकर ट्रक पेड़ से टकराकर गड्ढे में पलट गयी। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने चालक को ट्रक का शीशा तोड़ किसी तरह बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया। चालक को सीने और पैर में काफी चोटें आई है।
No comments