दम्पत्ति से नगदी समेत हज़ारो की लूट | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सुइथाकलां,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के समोधपुर सरपतहां मार्ग पर शुक्रवार दिनदहाड़े एक दम्पत्ति से हौसलाबुलन्द बदमाशों द्वारा नकदी समेत हज़ारो की कीमत के जेवरात लूटने का मामला सामने आया है। सूचना पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल मे लगी हुई है। बताया जाता है कि सुल्तानपुर जनपद के करौदी थाना क्षेत्र के रवनिया गांव निवासी जितेन्द्र कुमार सिंह अपनी पत्नी गुडि़या के साथ बाइक द्वारा शुक्रवार को निमन्त्रण करने हेतु क्षेत्र के सारीजहांगीर पट्टी गांव जा रहे थे।उक्त दम्पत्ति जैसे ही समोधपुर सरपतहां मार्ग पर ऊचगाव गांव के पास पहुंचा तभी हौसलाबुलन्द दो बाइक सवार चार बदमाशों ने ओवरटेक करते हुए रोक लिया तथा असलहे के बट,से जितेन्द्र के सिर पर मारकर घायल कर दिया फायरिंग करते हुए महिला से दस हजार नकदी समेत जेवरातों का बैग लूट लिया। घटना से हतप्रभ दम्पत्ति किसी तरह मामले की जानकारी इलाकाई पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस घायल को इलाज के लिए सीएचसी भेजवा कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। सूचना पर क्षेत्राधिकारी शाहगंज अंकित कुमार भी मौके पर पहुंच कर मामले में जानकारी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस छानबीन करने में जुटी है, जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।
No comments