राम नाम के प्याले से ज्यादा नशा किसी और में कहां : अन्नपूर्णा | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जहां बड़ों का सम्मान नहीं वहां अनेकों प्रकार की व्याधियां
मीरगंज,जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के असवां गांव में बाबा मिश्र के आवास पर कथा वाचक अन्नपूर्णा माता ने कथा के अंतिम दिन कहा कि नशा करना है तो राम नाम का कीजिये क्योंकि जिसने भी राम नाम के प्याले को एक बार भी पी लिया, उसे संसार मंे किसी और नशे की आवश्यकता कभी नहीं पड़ेगी। यह ऐसा प्याला है जो आपके जीवन को कभी किसी अभाव को महसूस नही होने देगा। उन्होंने कहा कि जिस घर में बड़ों का सम्मान नहीं होता है,वहां अनेकों प्रकार की व्याधियां उत्पन्न होती है।बड़े बुजुर्गों का हँसता स्वरूप देख आप सहज ही उस घर की संपन्नता जान सकते हैं। इसलिए अपने परिवार के बड़े लोगों का चरणस्पशर््ा करके ही दैनिक काम कीशुरु आत करें। आपको कभी भी निराश होकर नहीं लौटना पड़ेगा । आगे उन्होंने कहा कि जब समुद्र तट पर सेतु बाधा जा रहा था तब भगवान राम को जिज्ञासा हुई कि हम भी एक दो पत्थर डाल दें जिससे सेतु जल्दी बन जाय ।वे जैसे ही पत्थर डाले डूब गया। कुछ दूर खड़े बजरंगबली हनुमान जी मुस्कुरा रहे थे। हनुमान जी ने कहा प्रभू यही तो आपकी लीला है,जिसको आप पकड़ कर फेंक देंगे उसको तो डूबना ही है। और जो आपका नाम लेकर जायेगा उसकी नैया पार हो जायेगी। अन्नपूर्णा माता जी की कथा से क्षेत्र राममय हो गया है।
No comments