सपा के नए जिलाध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
भदोही। सपा के नए जिलाध्यक्ष बनाने जाने पर प्रदीप यादव का पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। पार्टी की मजबूती के लिए एक साथ एक मंच पर काम करने की शुरूआत भी की। रविवार को ज्ञानपुर नगर में प्रेसवार्ता कर प्रदीप को बधाई दी गई। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में पार्टी के पदाधिकारी एक साथ एक मंच पर होते तो भदोही में परिणाम कुछ और होता, आज पार्टी की तीनों सीट पर दावेदारी होती। ये गलती लोकसभा के चुनाव में नहीं होगा, चुनाव से पहले पदाधिकारी एक साथ एक मंच पर है, ये अच्छी बात है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रदीप ने कहा कि दोबारा भरोसा जताने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव का अभार प्रगट करता हूं। पूर्व जिला महासचिव ओम प्रकाश यादव ने कहा कि हम बोलते नहीं है, 2024 में कर के दिखाएंगे। इस मौके पर पूर्व मंत्री राम किशोर बिंद, पूर्व विधायक मधुबाला पासी, विधायक जाहिद वेग, हसनैन अंसारी, ओम प्रकाश यादव, रामधनी यादव, विनोद यादव, सोभनाथ यादव, पन्ना लाल यादव आदि उपस्थित रहे।
No comments