जेई मिथिलेश कुमार को डोभी ब्लॉक से हटाया गया | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
ग्राम प्रधानों ने डीएम से की थी शिकायत, भ्रष्टाचार का लगा आरोप
आठ वर्ष से एक ही ब्लॉक में तैनात रहने से हुआ स्थानांतरण
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देश पर अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग प्रखंड दिलीप कुमार शुक्ला ने तत्काल प्रभाव से विकास खंड डोभी में तैनात अवर अभियंता जेई मिथिलेश कुमार का तत्काल प्रभाव से स्थानानंतरण कर कार्यालय में संबद्ध कर दिया। वे विगत आठ वर्षों से अंगद के पैर की तरह डोभी ब्लॉक में जमे हुए थे। उनके स्थान पर सरजू प्रसाद राम को विकास खंड डोभी में तैनात करने का आदेश जारी कर दिया। गौरतलब है कि डोभी ब्लॉक के ब्रााहृणपुर ग्राम प्रधान संजय सहित अन्य प्रधानों ने जिलाधिकारी से शिकायत दर्ज कराई थी कि जेई मिथिलेश कुमार कमीशन के चलते विकास के कार्यों में बाधा उत्पन्न कर रहे थे साथ ही जनता भी इनके कार्यों से परेशान थी। जिलाधिकारी से शिकायत करने के बाद उनका स्थानांतरण हो गया साथ ही उनके विरूद्ध विभागीय जांच के आदेश भी दिये गये हैं।
No comments