भाजपा सरकार वादे पूरे करने के लिए प्रतिबद्ध : बीपी सरोज | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
स्मार्टफोन व टैबलेट पाकर प्रसन्न दिखे विद्यार्थी
जौनपुर। प्रदेश सरकार की टैबलेट व स्मार्ट फोन वितरण जैसी महत्वाकं ाक्षी योजना के तहत मंगलवार को जिले के कई स्कूलों में विद्यार्थियों को टैबबलेट व स्मार्टफोन वितरित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथियों ने कहा कि सरकार क्षात्रों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है और आधुनिक शिक्षण व्यवस्था से विद्यार्थियों को जोड़ने के लिए उन्हें स्मार्टफोन और टैबलेट मुहैया कराये जा रहे हैं ताकि वे ऑनलाइन क्लासों के जरिए अपनी तैयारी बखूबी कर सकें। बरसठी संवाददाता के अनुसार प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण योजना ने मंगलवार को मूर्त रूप लिया। क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों पर कुल 357 छात्र-छात्राओं को टैबलेट व स्मार्टफोन वितरित किया गया। मुख्य कार्यक्रम भन्नौर स्तिथ श्रीमती जानकी रामपाल पीजी कॉलेज में हुआ। यहां क्षेत्रीय भाजपा सांसद बीपी सरोज ने अपने हाथों से टैबलेट व स्मार्टफोन देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि के रूप में सांसद बीपी सरोज ने कहा कि योगी सरकार चुनाव पूर्व किए गए वादे को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री का सपना है कि यहां का युवा समग्र रूप में सक्षम हों। आज के इस तकनीकी युग में प्रदेश में वितरित किये जा रहे स्मार्टफोन व टैबलेट से युवा अपनी पढ़ाई व रोजगार को आगे बढ़ाने में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि, आज के युग में स्मार्टफोन हर व्यक्ति के लिए लाभकारी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही उपजिलाधिकारी अर्चना ओझा ने कहा कि, कोविड की वै·िाक महामारी के दौरान स्मार्टफोन और टैबलेट शिक्षा के सशक्त माध्यम के रूप में उभरकर सामने आया। ऑफलाइन शिक्षा की जगह ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा दिया गया। शासन की प्राथमिकता छात्र-छात्राओं को सशक्त बनाना है। इसमें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के साथ ही सदुपयोग वाले कई एप उपलब्ध है। इस दौरान कुल 91 टैबलेट और 76 स्मार्टफोन वितरित किया गया। वही दूसरी ओर क्षेत्र के खोइरी गांव स्तिथ इंद्रमणि महाविद्यालय में बीए, बीएससी, बीकॉम के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं में भाजपा जिला मंत्री कमलेश सिंह द्वारा कुल 65 फोन वितरित किया गया तथा गोठाव गांव स्तिथ रणबहादुर मनिकराजी महाविद्यालय में थाना प्रभारी राम सरीख गौतम द्वारा 125 विद्यार्थियों में वितरित किया गया। फोन पाकर विद्यार्थियों में स्मार्टनेस खुशी छा गई। कार्यक्रम की शुरु आत माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्पार्चन से हुई। स्वागत प्राचार्य राकेश सिंह ने किया। संचालन रामआसरे सिंह ने किया। विद्यालय के उपप्रबंधक बीबी सिंह ने सभी आगन्तुको के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस मौके पर नायब तहसीलदार संतोष सिंह, अजय सिंह, ब्रामदेव तिवारी, राधाकृष्ण तिवारी, राजबहादुर सिंह, शिवप्रकाश सिंह, कनिष्क सिंह, केपी मिश्रा, संतोष मिश्रा, विशाल शुक्ला, भानु सिंह, राजेश गौतम, सतीश यादव, सहित अन्य लोग मौजूद रहे। धर्मापुर संवाददाता के अनुसार गौराबादशाहपुर के पिलखिनी स्थित सुधाकर सिंह फाउंडेशन महाविद्यालय में मंगलवार को 123 छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन व टैबलेट का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जफराबाद के पूर्व विधायक डा. हरेंद्र प्रसाद सिंह रहे। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन नई नई टेक्नोलाजी विकसित हो रही है। ऐसे में युवाओं को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह महत्वाकांक्षी योजना है। इस मौके पर नोडल अधिकारी संतोष सिंह, कालेज के प्रबंधक अरविंद सिंह, प्राचार्य डा. रूबी राय, राहुल सिंह, डा. सदानंद सिंह, डा. कुंवर साहब सिंह, पंकज सिंह, मनीष सिंह आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में गौराबादशाहपुर के नयनसंड स्थित निर्मला देवी पालीटेक्निक कालेज में प्राचार्य राजीव श्रीवास्तव ने 160 छात्रों को टैबलेट वितरित किया। उन्होंने कहा कि सरकार का तकनीकी सशक्तिकरण को लेकर चलाये जा रहे इस योजना से छात्रों को शिक्षा में काफी मदद मिलेगी। इस मौके पर अजीत यादव, विशाल मल, अ·ानी श्रीवास्तव, अम्बुज यादव, प्रमोद कुमार आदि लोग मौजूद रहे। केराकत संवाददाता के अनुसार सुखमय महिला महाविद्यालय, बेहड़ा में बीए तृतीय वर्ष की छात्राओं को शासन द्वारा प्रदत्त स्मार्ट फोन का वितरण महाविद्यालय की प्रबंधक पूनम सिंह द्वारा अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में किया गया। यह वितरण प्राचार्या डॉ. पूनम सिन्हा के देखरेख में किया गया। वितरण में डॉ. प्रज्ञा पांडेय, डॉ. अवध बिहारी खरे, मनीष शुक्ल, मधुकर सिंह, प्रणय चौबे, श्रवण यादव, डॉ. बदामा, इंदु यादव, रेखा वि·ाकर्मा, रामकुमार यादव आदि सम्मिलित रहे। मीरगंज संवाददाता के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के करियांव स्थित सर्वोदय महाविद्यालय मीरगंज मे 41 छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। सभी छात्र छात्राओं को महाविद्यालय के प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह ने वितरण का शुभारंभ किया। इस अवसर पर छात्र -छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्होंने कहा कि आज का युग तकनीक का युग है स्मार्ट फोन के माध्यम से छात्र -छात्राओं को आन लाइन पढ़ाई में मदद मिलेगी। स्मार्ट फोन एवं टैबलेट वितरण कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य शम्भू नाथ पांडेय, अरु ण कुमार स्ंिाह गिरिजा शंकर तिवारी पूर्व निदेशक, प्रतीक सिंह, धर्मेन्द्र चौरसिया सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
No comments