मुसहर बस्ती में महिला शक्ति की टीम ने योजनाओं की दी जानकारी | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
महिलाओं और बच्चों के लिए संचालित बताये गये टोल फ्री नंबर
जौनपुर। मिशन शक्ति फेस 4 के तहत महिला शक्ति केंद्र की टीम ने जिला प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार के निर्देशन में शनिवार को सिटी स्टेशन के पास स्थित गांव धरनीधरपुर की मुसहर बस्ती में लोगों को योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्हें निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) योजना का फायदा उठाने का तरीका समझाया। महिला शक्ति केंद्र की जिला समन्वयक प्रतिभा सिंह ने बताया कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे जिन्होंने कोविड के दौरान अपने माता-पिता दोनों को खो दिया है, या दोनों में से किसी एक को खो दिया है, उन्हें मुख्यमंत्री बालसेवा योजना का फायदा मिल सकता है। इसके तहत उन्हें पढ़ाई-लिखाई में सहयोग करने के लिए सरकार 4,000 रु पये प्रतिमाह की सहायता राशि देती है। उन्होंने कहा कि एक मार्च 2020 के बाद किसी भी कारणवश माता-पिता दोनों या दोनों में से एक को खोने वाले बच्चों के लिए मुख्यमंत्री बालसेवा योजना (सामान्य) है। ऐसे बच्चों को सरकार प्रतिमाह 2,500 रु पये की सहायता राशि प्रदान करती है। महिला शक्ति केंद्र की जिला समन्वयक बबिता ने कहा कि 18 वर्ष से अधिक उम्र की ऐसी महिला जिसके पति की मृत्यु हो चुकी है। परिवार की आय दो लाख रु पये से कम है तो वह निराश्रित महिला पेंशन योजना के लिए आवेदन कर सकती है। इस योजना के तहत सरकार उसे प्रति माह एक हजार रु पये की सहायता राशि देगी। वहीं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत बच्ची के जन्म होने पर 2,000 रु पये, एक वर्ष तक पूर्ण टीकाकरण के बाद 1,000 रु पये, पहली कक्षा में प्रवेश के बाद 2,000 रु पये, छठीं कक्षा में प्रवेश पर 2,000 रु पये, नौंवीं में प्रवेश पर 3,000 रु पये, 10वीं या 12वीं उत्तीर्ण कर स्नातक या डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लेने पर 5,000 रु पये प्रदान किये जाते हैं। इसके बाद टीम ने मुसहर बस्ती के लोगों की समस्याओं को जाना। महिलाओं और बच्चों को सरकार की ओर से संचालित टोल फ्री नम्बर जैसे वूमेन पावर हेल्पलाइन नंबर (1090), महिला हेल्पलाइन नम्बर (181), चाइल्ड लाइन नम्बर (1098), तत्काल पुलिस सेवा नम्बर (112) के बारे में बताया।
No comments