खण्ड शिक्षाधिकारी के निरीक्षण में गायब मिले अध्यापक व शिक्षामित्र | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
एक दिन का वेतन काटने का दिया गया निर्देश
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड के इसमैला प्राथमिक विद्यालय में औचक निरीक्षण के दौरान गायब मिले सहायक अध्यापक और शिक्षामित्र का एक दिन का वेतन काटने व प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है। यहां शिकायत मिली थी कि विद्यालय में अध्यापक समय से नहीं आते है। जानकारी के अनुसार बीएसए के यहां प्राथमिक विद्यालय रामपुर, सहिजदपुर और इसमैला की शिकायत मिली थी उसके परिप्रेक्ष्य में जांच करने के लिये खण्ड शिक्षाधिकारी पंकज यादव पहुंचे थे। उनके जांच में इसमैला प्राथमिक स्कूल में प्रिया तिवारी सहायक अध्यापक, सुधाकर तिवारी शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले। उनका एक दिन वेतन काटने का निर्देश दिया गया। प्राथमिक स्कूल रामपुर में शिक्षकों को एडमिशन की शिथिलता पर फटकार लगाई और कहा कि एडमिशन में तेजी लाएं नहीं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी। खण्ड शिक्षा अधिकारी की जांच से अन्य प्राथमिक स्कूलों में हड़कम्प मचा हुआ है। इस सम्बन्ध में खण्ड शिक्षा अधिकारी पंकज यादव ने बताया कि शिकायत मिली थी इसी संबंध में जांच करने गये थे। एक सहायक शिक्षक और एक शिक्षामित्र का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया गया है। खण्ड शिक्षा अधिकारी के इस कार्यवाही के बाद लेट लतीफ विद्यालयों में जाने वाले शिक्षकों में हड़कंप मच गया है।
No comments